
कोरबा। करतला जंगल में जुआ खेलने के मामले में पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। इस प्रकरण में एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने करतला थाना प्रभारी कृष्ण कुमार चंद्रा को जिम्मेदार मानते हुए लाइन अटैच कर दिया है।
बताया जा रहा है कि बीते दिनों करतला जंगल में जुआ खेलते हुए 28 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने मौके से 23 मोटरसाइकिल, करीब ढाई लाख रुपये नकद और 35 मोबाइल फोन जब्त किए थे। इस मामले के सामने आने के बाद जिले में अवैध गतिविधियों को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हुए।
सूत्रों के अनुसार, कोरबा जिले में कुछ थाना प्रभारियों द्वारा अपने स्तर पर जुआ, कबाड़ और कोयले से जुड़े अवैध कारोबार को संरक्षण दिए जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। जैसे ही इस संबंध में पुख्ता जानकारी एसपी सिद्धार्थ तिवारी तक पहुंची, उन्होंने तत्काल सख्त रुख अपनाया।
एसपी ने साफ संकेत दिए हैं कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। किसी भी थाना क्षेत्र में जुआ, कबाड़ या कोयले से जुड़े अवैध कार्य पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल करतला जंगल जुआ कांड की जांच जारी है और अन्य जिम्मेदारों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मचा हुआ है और अवैध कारोबार में लिप्त लोगों में भय का माहौल है।




