छत्तीसगढ़ में इस साल की अंतिम कैबिनेट की बैठक इस तारीख को,कई अहम फैसलों पर लगेगी मुहर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में साल की अंतिम मंत्रिपरिषद बैठक 31 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह महत्वपूर्ण बैठक सुबह 11 बजे मंत्रालय, महानदी भवन में होगी, जिसमें राज्य से जुड़े कई अहम विषयों पर विस्तृत चर्चा के साथ नीतिगत फैसले लिए जाने की संभावना है।
बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा। इसे लेकर मुख्य सचिव विकास शील ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित प्रस्ताव समय पर तैयार कर मंत्रिपरिषद के समक्ष प्रस्तुत करें।
वर्ष के अंत में अहम निर्णयों की संभावना
साल के अंतिम दिन होने जा रही इस कैबिनेट बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इसमें प्रशासनिक, विकासात्मक और जनहित से जुड़े कई फैसलों पर सरकार की मुहर लग सकती है।
10 दिसंबर की कैबिनेट बैठक में लिए गए थे अहम फैसले: इससे पहले 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद बैठक में सरकार ने कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी थी। इन फैसलों का उद्देश्य प्रशासनिक सुधार, विकास कार्यों में तेजी और आम जनता को सीधा लाभ पहुंचाना रहा।सरकार लगातार कैबिनेट के माध्यम से नीतिगत निर्णय लेकर राज्य के विकास को गति देने पर फोकस कर रही है। ऐसे में 31 दिसंबर की बैठक से भी बड़े और दूरगामी फैसलों की उम्मीद की जा रही है।




