
रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र में आधी रात हुए गैंगवार ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। श्याम नगर इलाके में दो गुटों के बीच हुए हिंसक टकराव में जमकर चाकूबाजी हुई, जिसमें कई युवक घायल हो गए। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्याम नगर में देर रात दो गुट आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों के बीच चाकू चलने लगे। इस गैंगवार में श्याम नगर निवासी दो भाई आकाश विश्वकर्मा और लोकेश विश्वकर्मा—सहित करीब 20 से 25 आरोपी शामिल बताए जा रहे हैं।
चाकूबाजी की इस वारदात में अभय सारथी और आदित्य कुर्रे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान आदित्य कुर्रे की मौत हो गई। घटना में दोनों गुटों के कई लोग घायल हुए हैं, जिनका अलग-अलग निजी अस्पतालों में उपचार जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू की। हालांकि, वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी हुई है।
यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। युवक की मौत के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।




