छत्तीसगढ़

देवेंद्र नगर में 10 लाख की उठाईगिरी, कारोबारी की कार से नगदी और मोबाइल चोरी

रायपुर। राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके में दिनदहाड़े बड़ी उठाईगिरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने एक फ्लेक्स प्रिंटिंग कारोबारी की कार का शीशा तोड़कर 10 लाख रुपये नकद, एक एप्पल मोबाइल और टैबलेट पर हाथ साफ कर दिया।

कार का कांच तोड़कर दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के मुताबिक, कारोबारी ने कार में नगदी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखे हुए थे। इसी दौरान मौका पाकर बदमाशों ने कार का कांच तोड़ा और कीमती सामान लेकर फरार हो गए।

बाहरी उठाईगिरी गैंग की आशंका: पुलिस को आशंका है कि इस वारदात के पीछे बाहरी उठाईगिरी गैंग सक्रिय है, जो शहर में रेकी कर घटनाओं को अंजाम दे रही है।

गंज थाना में FIR दर्ज:

मामले की शिकायत गंज थाना में दर्ज कर ली गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वाहन में नगदी या कीमती सामान छोड़कर न जाएं और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button