बीजापुर नेशनल पार्क में मुठभेड़, नक्सली कमांडर पापा राव की मौजूदगी की सूचना, दो नक्सली ढेर

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ जारी है। बीजापुर नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया गया था, जो अब मुठभेड़ में तब्दील हो गया है।
ताजा जानकारी के अनुसार, अब तक दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से दो ऑटोमैटिक हथियार, जिनमें दो AK-47 राइफल शामिल हैं, भी बरामद होने की खबर है। सुरक्षाबलों को आशंका है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि ऑपरेशन अभी जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ क्षेत्र में नक्सली कमांडर पापा राव के साथ-साथ दिलिप बेढ़जा की मौजूदगी की भी सूचना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है।
इस अभियान में DRG के जवान मोर्चे पर डटे हुए हैं और पूरे इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है और ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में हाई अलर्ट है और सुरक्षाबल नक्सल विरोधी कार्रवाई को तेजी से अंजाम दे रहे हैं।



