CG BIG NEWS: फरवरी 2026 में आएगा 5000 शिक्षक भर्ती का विज्ञापन, CM साय ने दिए निर्देश

CM साय की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय स्थित महानदी भवन में शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य की शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई अहम निर्णय लिए गए।
बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में शिक्षकों की कमी को गंभीरता से लेते हुए 5000 शिक्षकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह भर्ती व्यापमं के माध्यम से की जाएगी तथा फरवरी 2026 तक इसका विज्ञापन अनिवार्य रूप से जारी किया जाए, ताकि नियुक्ति प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूर्ण हो सके और शैक्षणिक सत्र प्रभावित न हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में योग्य शिक्षकों की उपलब्धता अत्यंत आवश्यक है। सरकार इस दिशा में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं करेगी और सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
बैठक में शिक्षक भर्ती परीक्षा–2023 से जुड़े विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि परीक्षा–2023 की प्रतीक्षा सूची (वेटिंग लिस्ट) की मान्यता आगे नहीं बढ़ाई जाएगी, ताकि पिछले वर्षों में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी शासकीय सेवा में शामिल होने का अवसर मिल सके। मुख्यमंत्री ने इसे युवाओं के साथ न्याय की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आधारभूत संरचना, शिक्षकों की पदस्थापना और प्रशासनिक प्रक्रियाओं में तेजी लाई जाए। उन्होंने दोहराया कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार है और इसके लिए सभी आवश्यक कदम तेज़ी से उठाए जाएंगे।




