BREAKING NEWS: संजीव शुक्ला बने रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर, कमिश्नरेट सिस्टम के साथ नई टीम गठित

कुछ IG/SP भी बदले गए
रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद पहली ऐतिहासिक नियुक्ति सामने आई है। राज्य शासन ने संजीव शुक्ला को रायपुर का पुलिस कमिश्नर नियुक्त करते हुए नए पुलिसिंग सिस्टम को औपचारिक रूप से धरातल पर उतार दिया है।


यह नियुक्ति केवल एक तबादला नहीं, बल्कि रायपुर की कानून-व्यवस्था, शहरी सुरक्षा और प्रशासनिक नियंत्रण में नए युग की शुरुआत मानी जा रही है। कमिश्नर प्रणाली के तहत अब रायपुर पुलिस को मजिस्ट्रियल शक्तियां भी प्राप्त होंगी, जिससे अपराध नियंत्रण, त्वरित निर्णय और कानून व्यवस्था में प्रभावी कार्रवाई संभव होगी।
कमिश्नरेट सिस्टम के साथ नई टीम गठित
पुलिस कमिश्नर प्रणाली के क्रियान्वयन के साथ ही रायपुर में संपूर्ण पुलिस ढांचे का पुनर्गठन किया गया है।
अमित तुकाराम – अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, रायपुर
उमेश गुप्ता – डीसीपी, मध्य रायपुर नगरीय
संदीप पटेल – डीसीपी, पश्चिम रायपुर नगरीय
मयंक गुर्जर – डीसीपी, उत्तर रायपुर नगरीय
विकास कुमार – डीसीपी, ट्रैफिक एवं प्रोटोकॉल
राजनाला स्मृतिक, – डीसीपी, क्राइम एंड साइबर रायपुर नगरीय
इशू अग्रवाल – एसीपी, आजाद चौक
क्यों अहम है यह पहली नियुक्ति?
विशेषज्ञों के अनुसार, कमिश्नर प्रणाली में पहली नियुक्ति से ही यह तय हो जाता है कि शासन की प्राथमिकता कानून-व्यवस्था में सख्ती, त्वरित निर्णय और अपराध पर जीरो टॉलरेंस की है। संजीव शुक्ला जैसे अनुभवी अधिकारी की तैनाती से यह संकेत भी गया है कि राजधानी में पुलिसिंग को प्रो-एक्टिव और टेक्नोलॉजी-आधारित बनाया जाएगा।
आगे क्या बदलेगा?
अपराध पर तेज और सीधी कार्रवाई, धरना-प्रदर्शन व कानून व्यवस्था पर त्वरित निर्णय, ट्रैफिक और शहरी अपराध नियंत्रण में सख्ती, पुलिस और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय
आईजी, एसपी भी बदले गए
रामगोपाल को आईजी, बिलासपुर रेंज बनाया गया है।
अभिषेक शांडिल्य को आईजी, दुर्ग रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बालाजी राव को आईजी, राजनांदगांव रेंज नियुक्त किया गया है।
शशि मोहन सिंह – एसपी, रायगढ़
लाल उमेद सिंह – एसपी, जशपुर
श्वेता श्रीवास्तव – एसपी, रायपुर ग्रामीण
दिव्यांग पटेल रेल – रेल एसपी



