
रायपुर। अग्रवाल और सिंधी समाज के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के मामले में चर्चित आरोपी अमित बघेल ने शुक्रवार को देवेंद्र नगर थाने में सरेंडर कर दिया। उनके खिलाफ देवेंद्र नगर और कोतवाली थाने में मामले दर्ज थे, जिसके बाद रायपुर पुलिस ने ₹5,000 का इनाम घोषित किया था।अमित बघेल अपने वकील के साथ थाने पहुंचे। उनके थाने पहुंचते ही कार्यकर्ताओं की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई, जो लगातार नारेबाजी करती रही। मौके पर स्थिति तनावपूर्ण न हो इसके लिए पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई है।

पुलिस बघेल से मामले में पूछताछ कर रही है। बघेल पर समाज में वैमनस्य फैलाने और भड़काऊ बयानबाजी करने के आरोप हैं, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद बढ़ गया था। थाने के बाहर मौजूद समर्थक लगातार अमित बघेल के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं और गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं। पुलिस किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सतर्क है।

अभी तक गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई को लेकर पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।




