
रायपुर। राजधानी रायपुर में शुक्रवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महिला थाना के सामने एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की कोशिश की। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बुजुर्ग ने जहर पीने से पहले जोर से कहा — “आज छोटा पैकेट बड़ा धमाका करूंगा।” इसके बाद उसने कीटनाशक की पूरी बोतल पी ली और वहीं गिर पड़ा। तुरंत मौके पर मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने उसे मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों के अनुसार, बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है। फिलहाल उसकी पहचान और जहर पीने के पीछे की वजह सामने नहीं आई है।
महिला थाना पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग कुछ देर तक थाने के सामने टहलता रहा, इसके बाद अचानक बोतल निकालकर जहर पी लिया। पुलिस अब उसके परिवार और परिचितों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है ताकि आत्महत्या की कोशिश के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी सनसनी फैल गई है।



