सादगी की मिसाल : छत्तीसगढ़ सांसद चिंतामणि महाराज के बगल में बैठे पीएम मोदी

रायपुर/नई दिल्ली – सरलता ही महानता का प्रतीक है। इस भाव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा सांसदों की कार्यशाला में एक अनोखे अंदाज़ से जीवंत कर दिखाया। दिल्ली में आयोजित सांसदों की कार्यशाला के दौरान प्रधानमंत्री मोदी मंच या अग्रिम पंक्ति में बैठने के बजाय स्वयं को एक साधारण कार्यकर्ता की तरह सबसे पीछे की पंक्ति में जगह दी। इस दौरान पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के सांसद चिंता मणि महाराज के बगल में बैठे दिखाई दिए।


विनम्रता और सहजता का परिचय
भाजपा सांसदों के लिए यह क्षण भावुक और अविस्मरणीय रहा। सांसदों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी की विनम्रता, सहजता और कार्यकर्ता भाव ही उन्हें विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बनाता है। इस दौरान यह संदेश दिया कि भाजपा में कार्यकर्ता ही पार्टी की आत्मा और शक्ति हैं।
सांसद चिंता मणि महाराज ने कहा
#Chintamani Maharaj ने कहा – मेरे लिए यह जीवन का अमूल्य अनुभव है कि आदरणीय प्रधानमंत्री ने अपने समीप स्थान देकर यह संदेश दिया कि भाजपा में हर कार्यकर्ता समान रूप से महत्वपूर्ण है।”




