घड़ी चौक से तेलीबांधा बिना सिग्नल के पहुंचेंगे, गौरव पथ पर बनने वाले फोर लेन फ्लाईओवर को मंजूरी

रायपुर। शहरवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जल्द छुटकारा मिलने वाला है। राजधानी के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक गौरव पथ पर डेढ़ किलोमीटर लंबे फोर लेन फ्लाईओवर के निर्माण को सरकार ने मंजूरी दे दी है।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने इस महत्वपूर्ण परियोजना को हरी झंडी देते हुए 173 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। नए फ्लाईओवर का निर्माण गुरु तेग बहादुर उद्यान से गुरु नानक चौक तक किया जाएगा। इसके बन जाने के बाद घड़ी चौक से सीधे तेलीबांधा चौक तक बिना रुकावट आवाजाही संभव होगी। यह मार्ग शहर के हृदय क्षेत्र से जुड़ने के कारण रोजाना हजारों वाहन यहाँ से गुजरते हैं और पीक आवर्स में भारी जाम लग जाता है।
सरकार का दावा है कि फोर लेन फ्लाईओवर तैयार होने के बाद लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी, गौरव पथ पर ट्रैफिक का दबाव काफी कम होगा, अस्पतालों, ऑफिसों और स्कूलों की ओर जाने वाले मार्ग पर आवागमन सुगम होगा।
शहरी विकास विभाग के अनुसार फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। परियोजना पूरा होने पर यह रायपुर के प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में एक और बड़ी उपलब्धि होगी।





