बालोद: पुलिस ने महाराष्ट्र पासिंग कार से 3 करोड़ रुपये नकद किए बरामद, दो हिरासत में

बालोद। बालोद जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। यह रकम एक महाराष्ट्र पासिंग कार से बरामद की गई, जिसे कोतवाली थाना क्षेत्र के पकड़ीभाट गांव के पास रोका गया था। जांच के दौरान पुलिस ने देखा कि कार की सीट के नीचे एक गुप्त चैंबर बनाकर पैसा छिपाया गया था। मौके पर मौजूद दो संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इतनी बड़ी रकम के स्रोत और उद्देश्य को लेकर संदिग्ध बयान मिल रहे हैं। इस वजह से मामला आयकर विभाग को सौंपा जा सकता है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इसका संबंध किसी हवाला या चुनावी गतिविधि से है।
गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व कुम्हारी क्षेत्र में भी इसी तरह की एक बड़ी कार्रवाई हुई थी, जब पुलिस ने एक कार से करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे। उस मामले में भी रकम को गुप्त चैंबर के नीचे छिपाकर रखा गया था। फिलहाल बालोद पुलिस ने कार और बरामद रकम को जब्त कर लिया है। मामले की जांच जारी है।




