छत्तीसगढ़

बालको एल्यूमिनियम प्लांट में बड़ा हादसा, 20 साल पुराना संयंत्र गिरा

कोरबा। बालको एल्यूमिनियम प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। प्लांट परिसर में स्थित करीब 20 साल पुराना राख फिल्टर (ESP) संयंत्र अचानक भरभराकर गिर पड़ा। गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई, लेकिन हादसे ने एक बार फिर सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुराना संयंत्र बना हादसे का कारण: जानकारी के मुताबिक, ईएसपी (Electrostatic Precipitator) का निर्माण वर्ष 2004-05 में सेपको कंपनी द्वारा कराया गया था। यह संयंत्र अब जर्जर हालत में था, जिसके गिरने से प्लांट परिसर में अफरातफरी मच गई।यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी बालको प्लांट में चिमनी गिरने की घटना सामने आ चुकी है। बावजूद इसके प्रबंधन ने सबक नहीं लिया और सुरक्षा उपायों को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई।

सुरक्षा पर उठे सवाल

स्थानीय कर्मचारियों का आरोप है कि उद्योगपतियों के दबाव में श्रम विभाग केवल खानापूर्ति करता है। संयंत्रों में सुरक्षा नियमों की अनदेखी लगातार हो रही है, जिससे श्रमिकों की जान खतरे में पड़ रही है। हाल ही में रायपुर के गोदावरी पावर प्लांट में हादसे में छह श्रमिकों की मौत हो चुकी है। इन घटनाओं ने विभाग की लापरवाही और कमजोर निगरानी तंत्र को उजागर कर दिया है। हादसे के बाद कर्मचारियों और स्थानीय संगठनों ने मांग की है कि घटना की जांच कर जिम्मेदारी तय की जाए। श्रमिक संगठनों का कहना है कि जब तक सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन नहीं होगा, तब तक इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहेंगी।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button