
बेमेतरा। दीपावली के मौके पर पुलिस ने जुआ फड़ पर बड़ी कार्रवाई की है। नवागढ़ पुलिस ने देर रात एक निजी फार्म हाउस में चल रहे जुआ फड़ पर दबिश दी, जहां से 350 से ज्यादा जुआरी पकड़े गए।कार्रवाई में 200 बाइक और करीब 2 लाख रुपये नगद जब्त किए गए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप मच गया है। दीपावली के दौरान जुए पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की विशेष टीमों को लगातार अलर्ट मोड पर रखा गया है।

जुआ, सट्टा और अवैध शराब का अड्डा बनता जा रहा है छत्तीसगढ़-विकास उपाध्याय
दीपावली में जुआ फड़ पर की गई बड़ी कार्रवाई के बाद राजनीति भी तेज हो गई है। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने इस मामले पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ जुआ, सट्टा और अवैध शराब का अड्डा बनते जा रहा है। जुआरियों की इतनी गाड़ियां खड़ी थीं, इतनी भीड़ उमड़ी थी तो क्या पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी? विकास उपाध्याय ने आगे कहा – सबको सब पता होता है। यह पुलिस और प्रशासन की सांठ-गांठ से ही संभव है।




