
सूरजपुर। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने जरही तहसील में पदस्थ एक बाबू को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई क्षतिपूर्ति मुआवजा प्रकरण में अवैध रूप से रिश्वत मांगने की शिकायत पर की गई।
जानकारी के अनुसार, आरोपी बाबू ने मुआवजा प्रकरण के निपटारे के एवज में पीड़ित से रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित पहले ही आरोपी को 15 हजार रुपये दे चुका था, जबकि शेष राशि लेते समय ACB ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद ACB की टीम बंद कमरे में आरोपी से पूछताछ और दस्तावेजों की जांच कर रही है। कार्रवाई से तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया है।ACB अधिकारियों का कहना है कि मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है और अन्य संभावित संलिप्तताओं की भी जांच की जाएगी।




