BREAKING NEWS: नक्सलियों का नेशनल पार्क एरिया कमेटी चीफ दिलिप बेड़जा के ढेर होने की खबर

बीजापुर। बीजापुर जिले के घने जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सूत्रों के मुताबिक, नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी का कुख्यात चीफ दिलीप बेड़जा मुठभेड़ में मारा गया है।
सूत्रों के अनुसार, दिलीप बेड़जा के साथ एक अन्य नक्सली का शव भी बरामद किया गया है। मौके से हथियार और अन्य नक्सली सामग्री मिलने की भी सूचना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी शेष है।
पापाराव की मौजूदगी की भी खबर
मुठभेड़ स्थल पर नक्सल संगठन के बड़े चेहरे पापाराव की मौजूदगी की भी जानकारी सामने आ रही है। इसी आशंका के चलते सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सर्च और कॉम्बिंग ऑपरेशन और तेज कर दिया है।
इलाके में सुरक्षा बलों का सख्त घेरा
पूरे क्षेत्र को डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन (210, 206 और 202) के जवानों ने चारों ओर से घेर रखा है। जवान जंगलों में डटे हुए हैं और ऑपरेशन लगातार जारी है।
मृत नक्सलियों की संख्या बढ़ने की संभावना: सूत्रों का कहना है कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है। सुरक्षा एजेंसियां हर गतिविधि पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।फिलहाल ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा कारणों से विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी।




