Breaking News: राजधानी रायपुर के समग्र विकास पर CM साय की मैराथन बैठक

अटल नगर, नवा रायपुर। आज शाम सीएम विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ आज शाम महानदी भवन (अटल नगर, नवा रायपुर) स्थित मंत्रालय में रायपुर एवं बिरगांव नगर निगम सहित आसपास के क्षेत्रों के विकास कार्यों को लेकर एक महत्वपूर्ण और उच्चस्तरीय मैराथन बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं।
बैठक में राजधानी के समग्र विकास पर बिंदुवार चर्चा की जा रही है। प्रदेश के सबसे बड़े शहर के रूप में राजधानी रायपुर के समग्र, संतुलित और दीर्घकालिक विकास को लेकर बैठक में बिंदुवार चर्चा की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने तेजी से बढ़ते शहरीकरण को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों और मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी अधोसंरचनाओं को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

बस्तर के बाद अब रायपुर पर फोकस
बस्तर अंचल की विकास समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री साय का फोकस अब राजधानी रायपुर शहर पर है। शाम 5 बजे से मंत्रालय में यह मैराथन बैठक लगातार जारी है, जिसमें शहरी विकास से जुड़े सभी प्रमुख पहलुओं पर गंभीर मंथन हो रहा है। बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव साव, मंत्री ओपी चौधरी, बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा,मोतीलाल साहू,अनुज शर्मा,इंद्र कुमार साहू,मीनल चौबे,विकास शील,सुबोध कुमार सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित हैं।




