छत्तीसगढ़

रेप के आरोपी के घर- दुकान पर चला बुलडोजर, गृह मंत्री विजय शर्मा बोले यह उचित कदम

रायपुर। राजधानी में रेप के गंभीर मामले के आरोपी के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए उसकी दुकान पर बुलडोजर कार्रवाई की। इस कार्रवाई को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने स्पष्ट कहा कि यह कदम पूरी तरह उचित है और कानून के अंतर्गत ही उठाया गया है।

उन्होंने कहा कि सजा की मांग जनता कर सकती है, लेकिन फांसी जैसी सजा देने का अधिकार केवल न्यायालय को है। सरकार कानून के अनुसार कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पूरे रायपुर जिले में लागू हुई पुलिस कमिश्नर प्रणाली

पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि पूरे रायपुर जिले में यह व्यवस्था लागू कर दी गई है।उन्होंने कहा कि इसकी मंजूरी पिछली बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा दी गई थी, जिसके बाद अब इसे प्रभावी रूप से लागू किया गया है। इससे कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाएगा।

SIR को लेकर कांग्रेस के धरने पर तीखा हमला

SIR मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर गृह मंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।उन्होंने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी को खुश करने के लिए प्रदर्शन कर रही है।“किसी के नाम को जोड़ने या काटने की बातें तार्किक नहीं हैं। कांग्रेस जनता के बीच भ्रम फैला रही है। उनके पास कोई ठोस आधार नहीं है और वे सिर्फ मीडिया में दिखने के लिए धरना कर रहे हैं।”

डीएसपी कल्पना वर्मा की जांच रिपोर्ट पर क्या बोले HM

डीएसपी कल्पना वर्मा की जांच रिपोर्ट को लेकर गृह मंत्री ने कहा—“इस मामले में मुझे एक बार कन्फर्म करना पड़ेगा। सभी चीजें स्पष्ट होने के बाद ही कुछ कहना उचित होगा।”

ASP राजेंद्र जायसवाल होंगे सस्पेंड

गृह मंत्री विजय शर्मा ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिलासपुर के तत्कालीन ASP राजेंद्र जायसवाल को सस्पेंड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्पा संचालक से पैसे लेने का वीडियो सामने आया है, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button