छत्तीसगढ़देश

छत्तीसगढ़ में दलहन-तिलहन खरीदी को केंद्र सरकार की मंजूरी,खरीफ सीजन में 425 करोड़ रुपये की खरीदी को स्वीकृति

रायपुर। छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है। केंद्र सरकार ने राज्य में खरीफ सीजन के दौरान दलहन और तिलहन फसलों की खरीदी को मंजूरी दे दी है। इसके तहत 425 करोड़ रुपये की खरीदी स्वीकृत की गई है, जिससे राज्य के हजारों किसानों को सीधे लाभ मिलेगा।

यह खरीदी प्रदेशभर की 222 मार्कफेड सहकारी समितियों के माध्यम से की जाएगी। सरकार के इस फैसले से दलहन-तिलहन उत्पादक किसानों को उनकी उपज का उचित समर्थन मूल्य मिल सकेगा और बाजार में कीमतों की अस्थिरता से भी राहत मिलेगी।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने ली अहम बैठक

इस संबंध में आज केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली। बैठक में विभिन्न राज्यों में खरीफ फसलों की खरीदी व्यवस्था, भंडारण और भुगतान प्रक्रिया पर चर्चा की गई।

छत्तीसगढ़ की ओर से बैठक में राज्य के कृषि मंत्री रामविचार नेताम वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। उन्होंने राज्य में दलहन-तिलहन उत्पादन, किसानों की स्थिति और खरीदी से जुड़ी तैयारियों की जानकारी केंद्र सरकार के समक्ष रखी।

किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

राज्य सरकार का कहना है कि केंद्र की इस मंजूरी से दलहन और तिलहन की व्यवस्थित और समयबद्ध खरीदी संभव हो सकेगी। इससे किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य मिलेगा और आय में वृद्धि होगी।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button