
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे में बड़ा बदलाव किया गया है। अब अमित शाह आज रात विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे, जबकि पहले उनका आगमन कल दोपहर तय था। कार्यक्रम में बदलाव की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट, कार्केट और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी और प्रोटोकॉल टीम रात में ही तैयारियों में जुट गए हैं।
कल से IIM में DGP – IGP सम्मेलन
नवा रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) रायपुर में 29-30 नवंबर को होने वाले 60वें अखिल भारतीय DGP/IGP सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति के पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे।
इस वर्ष सम्मेलन का विषय है ‘विकसित भारत: सुरक्षा आयाम’ रखा गया है। सम्मेलन में राष्ट्रीय मंच पर देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन होगा, जिनमें वामपंथी उग्रवाद (नक्सलवाद), आतंकवाद-रोधी रणनीतियाँ,आपदा प्रबंधन, महिला सुरक्षा, फॉरेंसिक विज्ञान और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का उपयोग पर मंथन होगा।



