छत्तीसगढ़तकनीकी

छत्तीसगढ़ को मिला बड़ा सम्मान: रायपुर एनआईटी-एफआईई को मिलेगा राष्ट्रीय इन्क्यूबेटर अवार्ड

रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। एनआईटी रायपुर फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एफआईई) को चौथे भारत उद्यमिता शिखर सम्मेलन में राष्ट्रीय इन्क्यूबेटर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन 13 सितंबर को नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में होने जा रहा है। इस सम्मान की घोषणा के साथ ही छत्तीसगढ़ का स्टार्टअप इकोसिस्टम देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। एनआईटी-एफआईई ने अब तक 40 से अधिक स्टार्टअप्स को पंख दिए हैं, जिनमें मेडिकल उपकरण, क्लीन टेक, गवर्नेंस और आईसीटी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं। संस्था ने इन स्टार्टअप्स को तकनीकी सहयोग, कंपनी गठन और व्यवसाय विस्तार तक हर स्तर पर मदद दी है।

मुख्यमंत्री साय ने दी बधाई

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा,“एनआईटी रायपुर-एफआईई का यह सम्मान न सिर्फ राज्य बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है। यह छत्तीसगढ़ को नवाचार और उद्यमिता का नया केंद्र बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। राज्य सरकार स्टार्टअप्स को हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।

जानिए निदेशक ने क्या कहा

एनआईटी रायपुर के निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव ने कहा, “राष्ट्रीय इन्क्यूबेटर पुरस्कार हमारे लिए प्रेरणा है। यह इस बात का प्रमाण है कि हम एक मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम बनाने में सफल हो रहे हैं, जहां नई पीढ़ी के उद्यमी अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।”छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए अवसरएनआईटी रायपुर-एफआईई मार्च 2021 से कार्यरत है और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) की निधि योजना के तहत संचालित होता है।

भारत उद्यमिता शिखर सम्मेलन

भारतीय उद्यमी संघ (ईएआई) और एंटरप्राइजिंग जोन (ईजेड) द्वारा आयोजित किया जाता है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त इन्क्यूबेशन प्लेटफॉर्म है। ऐसे प्रतिष्ठित मंच पर पुरस्कार मिलना एनआईटी रायपुर-एफआईई के प्रयासों की बड़ी उपलब्धि है। छत्तीसगढ़ के लिए यह सम्मान सिर्फ पुरस्कार नहीं, बल्कि युवाओं को यह संदेश है कि यदि सपनों को हकीकत में बदलने का जज्बा है तो रायपुर ही उन्हें सही प्लेटफॉर्म दे सकता है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button