छत्तीसगढ़

Skill Development & Technical Education में छत्तीसगढ़ का बड़ा बूस्ट

जॉब्स, स्टार्टअप्स और ITI रिफॉर्म्स में सरकार का फोकस- मंत्री गुरु खुशवंत साहेब

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार के क्षेत्र में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि राज्य में युवाओं को Job Oriented Education और Industry Ready Skills प्रदान करने के लिए व्यापक सुधार किए जा रहे हैं।

मंत्री ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 29 Engineering Colleges, 53 Polytechnics और 101 Pharmacy Institutes संचालित हैं, जिनमें लगभग 60 हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इस वर्ष इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों में 20 प्रतिशत से अधिक प्रवेश वृद्धि दर्ज की गई है, जो तकनीकी शिक्षा में बढ़ते विश्वास को दर्शाता है।

IIT Model पर Chhattisgarh Institute of Technology

सत्र 2025-26 से IIT Model पर आधारित 4 Chhattisgarh Institute of Technology (CIT) की स्थापना की गई है, जहां Robotics, Internet of Things (IoT) जैसी Emerging Technologies में पढ़ाई होगी। जल्द ही रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में भी CIT की शुरुआत की जाएगी।

Startup & Innovation को बढ़ावा

युवाओं में Startup Ecosystem विकसित करने के लिए i-Hub Gujarat के साथ MoU कर रायपुर के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में i-Hub स्थापित किया गया है। वहीं Apanatech, CSRBOX, CII और Young Indians (YI) के साथ करार कर रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण और स्टार्टअप सहयोग सुनिश्चित किया गया है।

Skill Training, ITI Reforms और Bastar Focus: राज्य में PM Skill Development Scheme, PM Vishwakarma, PM Janman सहित कई योजनाओं के तहत हजारों युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। Bastar Division में हर विकासखंड में Skill Development Center, आवासीय प्रशिक्षण और छात्रावास निर्माण के लिए विशेष बजट प्रावधान किया गया है।

Jobs, Placement & Career Guidance: प्लेसमेंट कैंप, करियर गाइडेंस, ITI Modernization और Defence Recruitment Training के जरिए युवाओं को Employment Opportunities से जोड़ा जा रहा है। मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य युवाओं को केवल डिग्रीधारी नहीं, बल्कि Employable, Skilled और Self-Reliant बनाना है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button