छत्तीसगढ़

सीएम साय ने मेगा हेल्थ कैंप का किया शुभारंभ, लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ

रायपुर | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में आयोजित मेगा हेल्थ कैंप का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, मंत्री दयाल दास बघेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। शुभारंभ के पहले ही दिन हजारों की संख्या में लोग स्वास्थ्य जांच और उपचार के लिए कैंप में पहुंचे।

इस मेगा हेल्थ कैंप में एलोपैथी, आयुर्वेद, होमियोपैथी और यूनानी पद्धतियों के माध्यम से निःशुल्क जांच, परामर्श, उपचार और दवाइयों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह शिविर आज से आगामी 5 दिनों तक संचालित होगा

देशभर के सुपर स्पेशलिस्ट दे रहे सेवाएं

मेगा हेल्थ कैंप के आयोजक एवं रायपुर पश्चिम के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने बताया कि इस शिविर में दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद सहित देश के विभिन्न बड़े शहरों से आए सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे है। इसका उद्देश्य यह है कि आम नागरिकों को बड़े महानगरों की यात्रा किए बिना उच्चस्तरीय चिकित्सा परामर्श और उपचार मिल सके।

दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण

विधायक राजेश मूणत ने बताया कि विनय मित्र मंडल के माध्यम से दिव्यांगजनों को कृत्रिम जयपुर पैर, कृत्रिम हाथ, श्रवण यंत्र, ट्राइसिकल और वैशाखी भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मेगा हेल्थ कैंप में 40 से अधिक सहयोगी अस्पतालों की भागीदारी है, जो अपने आप में एक मिसाल है। इनमें रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, वी.वाई. हॉस्पिटल, बालाजी, सुयश, नारायणा, बाल्को, एम्स रायपुर, गंगा डायग्नोस्टिक, एनएचएमएमआई हार्ट इंस्टीट्यूट, गणेश विनायक आई हॉस्पिटल, उर्मिला मल्टी स्पेशियलिटी, गुडविल, अमृतम, रिम्स, संजीवनी, मेडिश्योर, उद्यांचल नेत्र चिकित्सालय राजनांदगांव और रावतपुरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस शामिल हैं।

पूर्व में बना चुका है वर्ल्ड रिकॉर्ड

पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेश मूणत ने बताया कि इससे पहले आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में आयोजित पांच विशाल स्वास्थ्य शिविरों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया था। उसी विश्वास और जनआशीर्वाद के साथ इस वर्ष के शिविर को और अधिक व्यापक, आधुनिक और सुविधायुक्त बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के संबंधित विभागों, सामाजिक संस्थाओं और भारतीय जनता पार्टी के सेवाभावी कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग इस शिविर को मिल रहा है। कैंप में कैंसर, हृदय रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग, अस्थि रोग, बांझपन उपचार सहित कई विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध हैं। कैंसर विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत केरकर, डॉ. आयुषी गोयल, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मयूर जैन, डॉ. रमेश कवाड़ समेत अनेक प्रतिष्ठित चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं। मूणत ने आम जनता से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस सेवा अभियान में शामिल होकर लाभ उठाएं और “स्वस्थ रायपुर, सुखी रायपुर” के संकल्प को साकार करें।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button