छत्तीसगढ़देश

SECL कोरबा में देश की पहली पूर्णतः महिला संचालित सेंट्रल स्टोर यूनिट का शुभारंभ

रायपुर/कोरबा।महिला सशक्तिकरण और औद्योगिक समावेशन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल), कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की सहायक कंपनी- ने कोरबा स्थित अपने सेंट्रल वर्कशॉप में देश की पहली पूर्णतः महिला संचालित सेंट्रल स्टोर यूनिट का शुभारंभ किया।

भारत सरकार के स्पेशल कैंपेन 5.0 के अंतर्गत प्रारंभ की गई यह अभिनव पहल कोल इंडिया की उस प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, जिसके तहत वह संचालन और तकनीकी क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी को निरंतर प्रोत्साहित कर रही है।यह पहल इस वर्ष की शुरुआत में बिलासपुर स्थित वसंत विहार में कोल इंडिया की पहली महिला संचालित औषधालय (डिस्पेंसरी) की स्थापना के बाद कंपनी के “नारी शक्ति से राष्ट्र शक्ति” के संकल्प को और सशक्त बनाती है।

पूरी तरह महिला टीम करेगी संचालन

नई सेंट्रल स्टोर यूनिट का संचालन आठ महिला अधिकारियों और कर्मियों की टीम द्वारा किया जाएगा। टीम का नेतृत्व सीनियर मैनेजर (इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल) और आईआईटी (आईएसएम) धनबाद की पूर्व छात्रा सुश्री सपना इक्‍का कर रही हैं।यह टीम स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति और इन्वेंट्री प्रबंधन की सभी प्रक्रियाओं को आधुनिक एसएपी (SAP) आधारित डिजिटल प्रणाली से संचालित करेगी, जिससे कार्य में दक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी।

“यह एसईसीएल की समावेशी यात्रा का नया अध्याय” – सीएमडी

“बिलासपुर में महिला संचालित औषधालय के सफल संचालन के बाद, कोरबा में यह यूनिट हमारी समावेशी यात्रा का अगला कदम है। यह पहल माननीय कोयला मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी जी की उस दूरदर्शी सोच को मूर्त रूप देती है, जिसमें कोयला क्षेत्र में महिलाओं की अधिक भागीदारी और नेतृत्व के अवसरों को बढ़ावा देने पर बल दिया गया है।”

महिला नेतृत्व वाली इकाइयों के लिए बनेगा प्रेरक उदाहरण

एसईसीएल कोरबा की यह पूर्णतः महिला संचालित सेंट्रल स्टोर यूनिट, कोयला और ऊर्जा क्षेत्र में समावेशी विकास का प्रेरक उदाहरण बनेगी।यह पहल कोल इंडिया लिमिटेड की अन्य सहायक कंपनियों में भी महिला नेतृत्व वाली इकाइयों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करेगी।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button