छत्तीसगढ़राजनीति

कांग्रेस का ‘राम’ नाम से विरोध सनातन विरोधी मानसिकता का परिचायक – भाजपा

V.B.-G RAM.G अधिनियम’ विकसित भारत 2047 की दिशा में बड़ा कदम, भ्रम फैलाना बंद करे कांग्रेस : उज्ज्वल दीपक

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने ‘V.B.-G RAM.G अधिनियम’ को लेकर कांग्रेस की आपत्तियों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उज्ज्वल दीपक ने कहा कि भगवान श्री राम के नाम पर विरोध करना कांग्रेस की हिंदू-विरोधी और सनातन-विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। उन्होंने कांग्रेस से जनता को भ्रमित और भड़काने की राजनीति बंद करने की अपील की।शनिवार को राजधानी रायपुर स्थित एकात्म परिसर में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में श्री दीपक ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से भगवान श्री राम का विरोध किया है। पहले रामलला प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का बहिष्कार, और अब एक जनकल्याणकारी कानून के नाम में ‘राम’ शब्द होने पर आपत्ति — यह कांग्रेस की दोहरी मानसिकता को दर्शाता है।

हर भाषा में पवित्र है भगवान राम का नामभाजपा प्रवक्ता ने कहा कि चाहे हिंदी हो, संस्कृत हो या अंग्रेज़ी भगवान श्री राम का नाम हर भाषा में पवित्र और श्रद्धेय है। इसके नाम पर कुतर्क करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस ने देश की 600 से अधिक योजनाओं और संस्थानों का नाम एक ही परिवार के नाम पर रखा, उसे ‘राम’ नाम से आपत्ति करना शोभा नहीं देता।

V.B.-G RAM.G अधिनियम में ऐतिहासिक सुधार: उज्ज्वल दीपक ने बताया कि V.B.-G RAM.G अधिनियम के तहत रोजगार गारंटी को 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिन (25% वृद्धि) किया गया है।

मुख्य प्रावधान इस प्रकार हैं—मजदूरी भुगतान 7 दिनों के भीतर सीधे खाते में,कृषि कार्यों के लिए 60 दिनों की छुट्टी, राज्य अपनी फसल और मौसम के अनुसार तय करेंगेबायोमेट्रिक उपस्थिति, AI और ऑनलाइन मॉनिटरिंग से पारदर्शिताराज्यांश में बदलाव से राज्यों की जवाबदेही में वृद्धि उन्होंने कहा कि यह बिल पुरानी योजनाओं का आधुनिक पुनर्निर्माण है, जो समय और परिस्थितियों के अनुरूप है।

विपक्ष शासित राज्यों में भ्रष्टाचार के उदाहरणभाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि विपक्ष शासित राज्यों— कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल—में मनरेगा के क्रियान्वयन को लेकर सोशल ऑडिट में गंभीर अनियमितताएं और भ्रष्टाचार सामने आए हैं। ऐसे में कांग्रेस को पारदर्शिता पर सवाल उठाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

‘कमांडर-गियर’ वाली राजनीति में अटकी कांग्रेस

उन्होंने ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस आज भी ‘कमांडर-गियर वाली गाड़ी’ के दौर में अटकी है, जबकि देश अब EV, हाइब्रिड और ऑटोमैटिक सिस्टम के युग में प्रवेश कर चुका है।उन्होंने कहा कि यह बिल ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प को सिद्ध करने की दिशा में एक मजबूत कदम है। अंत में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस को जनता पूरी तरह नकार चुकी है। ऐसे में उसे भ्रम और भड़काने की राजनीति छोड़कर आत्ममंथन करना चाहिए।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button