देश

क्रिस्टियानो रोनाल्डो फिर चमके! अल नास्र ने अल वहदा को 4–2 से हराया, SIUUU सेलिब्रेशन से स्टेडियम गूंजा, CR7 अब 1,000 गोलों के कितने करीब?

अबुधाबी। फुटबॉल जगत में उम्र जैसे शब्द का क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर कोई असर नहीं होता दिख रहा है। इंटरनेट को हिला देने वाली बाइसिकल किक के कुछ सप्ताह बाद बुधवार को रोनाल्डो ने एक बार फिर अपनी लय का परिचय दिया, जब उन्होंने अल नास्र की ओर से अल वहदा के खिलाफ खेले गए फ्रेंडली मुकाबले में गोल दागा और अपना आइकॉनिक SIUUU! सेलिब्रेशन भी किया। यह मैच अबू धाबी के अल नहयान स्टेडियम में खेला गया, जहाँ कि गैर-प्रतिस्पर्धी मैच होने के बावजूद दर्शकों का उत्साह किसी बड़ी लीग जैसा था।

सऊदी प्रो लीग इस समय ब्रेक पर है, ऐसे में दोनों टीमों ने बुधवार को एक हाई-इंटेंसिटी फ्रेंडली खेला। मैच की शुरुआत में ही रोनाल्डो ने अपने अनुभव और क्लास का परिचय देते हुए 12वें मिनट में शानदार राइट-फुटेड स्ट्राइक के साथ स्कोरिंग खोल दी। यह एक योजनाबद्ध कॉर्नर सेट-अप पर किया गया गोल था।

अल वहदा ने 20वें मिनट में क्रुस्पज़की के गोल से बराबरी हासिल की, लेकिन अल नास्र ने 30वें मिनट में फ्रांस के स्टार किंग्सले कोमन के ताकतवर शॉट की बदौलत बढ़त फिर हासिल कर ली। 35वें मिनट में तादिच ने अल वहदा के लिए फिर बराबरी कर ली।हाफटाइम तक मुकाबला 2–2 पर था, लेकिन दूसरे हाफ में खेल का रुख बदला। हारून कैमारा ने 55वें मिनट में गोल दागकर अल नास्र को आगे कर दिया। मैच के 70वें मिनट में साद फहद अल नास्सर के गोल ने स्कोर 4–2 कर दिया और मुकाबला यहीं लगभग तय हो गया। अंतिम मिनटों में खेल धीमा पड़ गया और अल नास्र ने आसान जीत दर्ज की।

CR7 का 1,000 गोलों की ओर सफर

रोनाल्डो अब 954 करियर गोल कर चुके हैं और 1,000 गोलों से केवल 46 गोल दूर हैं। हालांकि इस फ्रेंडली में किया गया गोल आधिकारिक गिनती में शामिल नहीं होगा।उनका पिछला आधिकारिक गोल नवंबर में अल ख़लीज के खिलाफ आया था, जिसमें उन्होंने अद्भुत बाइसिकल किक से दुनिया को हैरान किया था।इस सीजन में रोनाल्डो 10 गोलों के साथ लीग के शीर्ष स्कोररों में दूसरे स्थान पर हैं और केवल जोआओ फेलिक्स से एक गोल पीछे हैं।सऊदी प्रो लीग में अल नास्र इस समय 9 मैचों में 27 अंकों के साथ शीर्ष पर है और 21 दिसंबर से लीग फिर शुरू होगी और फिर एक बार सभी निगाहें CR7 पर ही होंगी।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button