नक्सलियों के गढ़ में CRPF DG की मीटिंग, कर्रेगुट्टा कैंप में नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा

जगदलपुर। बस्तर के सबसे संवेदनशील और नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले करेगुट्टा में CRPF के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे। हाल ही में स्थापित इस कैंप में उन्होंने जवानों के साथ उच्च स्तरीय सुरक्षा मीटिंग ली और इलाके की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की।
करेगुट्टा की पहाड़ी पर कुछ दिन पहले सुरक्षा बलों का लंबा और कठिन ऑपरेशन चला था, जिसमें टॉप नक्सली लीडर बसवराजु को ढेर किया गया था,जिसके बाद यहां CRPF का नया कैंप स्थापित किया गया। यह क्षेत्र अब भी नक्सलियों की गतिविधियों के लिए कुख्यात माना जाता है, ऐसे में DG का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण समझा जा रहा है।
DG सिंह ने जवानों से क्षेत्र में चल रहे अभियानों, फोर्स की जरूरतों और नक्सलियों की मौजूदा मूवमेंट पर विस्तृत फीडबैक लिया। उन्होंने सुरक्षा रणनीतियों को और मजबूत करने और जंगल क्षेत्रों में सामरिक पकड़ बढ़ाने पर विशेष जोर दिया।
नक्सलियों के गढ़ में हुई यह मीटिंग सुरक्षा बलों के मनोबल को बढ़ाने और भविष्य की कार्रवाई के लिए दिशा तय करने के रूप में देखी जा रही है।




