
रायपुर। राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में एक विचाराधीन महिला बंदी की मौत होने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान चांदनी (उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई है। महिला NDPS एक्ट की धाराओं में जेल में बंद थी और लंबे समय से प्रोनिक शुगर / डायबिटीज की गंभीर बीमारी से पीड़ित थी।
जेल प्रशासन के मुताबिक, मृतका को दिन में तीन बार इंसुलिन लगाया जाता था। मंगलवार सुबह उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर उसे मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार शुरू किया गया। हालांकि सभी प्रयासों के बावजूद महिला बंदी ने शाम करीब 6 बजे दम तोड़ दिया।
मृतका को पिछली सुनवाई में कोर्ट ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था और मामला अभी विचाराधीन था। घटना की सूचना पर जेल प्रशासन ने उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच और कानूनी कार्यवाही की जाएगी।




