डिप्टी सीएम विजय शर्मा हिड़मा के गांव पहुंचे, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

बस्तर को नक्सलमुक्त बनाने की तैयारी तेज़
बीजापुर। प्रदेश के गृहमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा इन दिनों बस्तर संभाग के दौरे पर हैं। वे संभाग के सभी जिलों का दौरा कर नक्सल उन्मूलन, शांति स्थापना और विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। इस दौरान वे पुलिस अधिकारियों और ग्रामीणों से सीधे फीडबैक भी ले रहे हैं।
रविवार को दो दिवसीय दौरे पर बीजापुर पहुंचे डिप्टी सीएम ने सोमवार को कलेक्टर सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद वे चॉपर से बीजापुर-सुकमा बॉर्डर स्थित कुख्यात नक्सली लीडर हिड़मा के गांव तक पहुंचे, जहाँ उन्होंने ग्रामीणों से सीधी बातचीत की और उनकी समस्याएँ सुनीं।
उपमुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि सरकार का पहला लक्ष्य गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है। उन्होंने सभी से शांति और विकास की राह पर आगे बढ़ने की अपील करते हुए कहा बस्तर संभाग को नक्सलमुक्त बनाना है और इसे देश में विकास का अग्रणी क्षेत्र बनाना है। इसके लिए समाज के हर वर्ग को मिलकर कार्य करना होगा। इस मौके पर बस्तर कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।




