ऑपरेशन से लौटने के बाद कैंप में एक्सीडेंटल फायर, DRG का जवान शहीद

नारायणपुर। जिला नारायणपुर में एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन के बाद एक दुखद घटना सामने आई है। शनिवार को थाना छोटाडोंगर क्षेत्रांतर्गत ऑपरेशन के लिए नारायणपुर डीआरजी की टीम रवाना हुई थी। अभियान पूर्ण कर लौटने के बाद 21 दिसंबर की सुबह कैंप कड़ेनार में वाहन में चढ़ते समय आकस्मिक फायरिंग (Accidental Firing) की घटना घटित हुई।
इस दुर्घटना में नारायणपुर डीआरजी के जवान आरक्षक बलदेव सिंह हुर्रा के सिर के पास गोली लग गई। घायल जवान को तत्काल धौड़ाई अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया। हालांकि, अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उपचार के दौरान उनका दुःखद निधन हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई। घटना के बाद पोस्टमार्टम सहित सभी वैधानिक एवं कानूनी औपचारिकताएँ नियमानुसार की जा रही हैं।
जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने शहीद जवान के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और उनके परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। राज्य ने एक समर्पित वीर सपूत को खो दिया है।




