गरियाबंद में फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

कोबरा बटालियन और CRPF की सर्चिंग के दौरान आमना-सामना, अंधेरे का फायदा उठाकर भागे नक्सली
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सल मुक्त अभियान के तहत फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। यह मुठभेड़ रक्षापत्थर–अडगडी के घने जंगलों में उस वक्त हुई, जब कोबरा बटालियन और CRPF की संयुक्त टीम सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली हुई थी।
देर रात शुरू हुई फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, देर रात जंगल में सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों का नक्सलियों से आमना-सामना हो गया। खुद को घिरता देख नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। कुछ समय तक दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलियां चलती रहीं।
अंधेरे का फायदा उठाकर फरार: मुठभेड़ के दौरान घना जंगल और अंधेरा नक्सलियों के लिए मददगार साबित हुआ। नक्सली मौके से भागने में सफल हो गए। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया।
नक्सलियों का सामान बरामद
सर्चिंग के दौरान जवानों ने नक्सलियों से जुड़ा सामान बरामद किया है। बरामद सामग्री में दैनिक उपयोग की वस्तुएं और नक्सली गतिविधियों से संबंधित सामान शामिल बताया जा रहा है। हालांकि, हथियार या विस्फोटक बरामद होने की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है।
पुलिस अधिकारियों ने की पुष्टिघटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। जवानों की ओर से किसी तरह की जनहानि या चोट की सूचना नहीं है।



