छत्तीसगढ़अपराध

EXCLUSIVE: अचानकमार टाइगर रिजर्व की सुरक्षा में बड़ी सेंध, हथियार लेकर घुसे युवक

रील बनाकर इंस्टाग्राम पर किया वायरल, फायरिंग करते वीडियो से मचा हड़कंप

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे संवेदनशील और संरक्षित वन क्षेत्रों में शामिल अचानकमार टाइगर रिजर्व की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यहां चार युवक कार में हथियार लेकर रिजर्व क्षेत्र के भीतर घुस गए, खुलेआम फायरिंग करते हुए वीडियो बनाए और उसे इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। यह मामला सामने आते ही वन विभाग, पुलिस और प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है।

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक कार के अंदर और बाहर हथियार लहराते हुए फायरिंग कर रहे हैं, जबकि आसपास घना जंगल है। यह वही क्षेत्र है, जिसे टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है और जहां आम नागरिकों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके बावजूद युवकों का इस तरह हथियारों के साथ घुसना न सिर्फ कानून का खुला उल्लंघन है, बल्कि वन्यजीवों की जान के लिए भी सीधा खतरा है।

प्राप्त जानकारी अनुसार, चारों युवक निजी वाहन से रिजर्व क्षेत्र में दाखिल हुए थे। वीडियो में उनका बेखौफ अंदाज यह दर्शाता है कि उन्हें न कानून का डर है और न ही वन सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी का। इससे यह आशंका और गहरी हो गई है कि कहीं यह क्षेत्र अवैध शिकार या आपराधिक गतिविधियों का अड्डा तो नहीं बनता जा रहा।

विशेषज्ञों का कहना है कि जंगल के भीतर इस तरह की फायरिंग से न सिर्फ वन्यजीव दहशत में आते हैं, बल्कि बाघ, तेंदुआ और अन्य संरक्षित प्रजातियों के व्यवहार पर भी गंभीर असर पड़ता है। यह घटना अचानकमार टाइगर रिजर्व की सुरक्षा व्यवस्था की घोर लापरवाही को उजागर करती है।

वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग और पुलिस हरकत में आ गई है। प्राथमिक जांच में युवकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगाले जा रहे हैं और यह भी जांच की जा रही है कि हथियार लाइसेंसी थे या अवैध।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो ऐसे युवक जंगल को मनोरंजन और अपराध का मंच बना देंगे। लोगों ने मांग की है कि आरोपियों पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, आर्म्स एक्ट और आईटी एक्ट के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

फिलहाल यह मामला राज्यभर में चर्चा का विषय बना हुआ है और सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि प्रशासन इस सुरक्षा चुनौती पर कितना सख्त कदम उठाता है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button