
उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने दर्ज कराई FIR
रायपुर। रायपुर उत्तर से भाजपा विधायक ने सिविल लाइन थाना में एफआईआर दर्ज कराते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक ने आरोप लगाया है कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की छवि को जानबूझकर धूमिल करने का प्रयास किया गया है।
विधायक की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में प्रियेश प्रजापति और असलम मिर्जा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि दोनों ने आपराधिक षड्यंत्र के तहत भ्रामक और आपत्तिजनक सामग्री का प्रसार कर भाजपा के शीर्ष नेताओं की छवि खराब करने की कोशिश की।
आईटी एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की आपराधिक षड्यंत्र से जुड़ी धाराओं के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की विभिन्न धाराओं के तहत भी प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया और डिजिटल माध्यमों के जरिए कथित रूप से गलत जानकारी फैलाने का आरोप है।
यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि पार्टी और उसके शीर्ष नेतृत्व की छवि खराब करने की किसी भी साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।




