रायपुर में पहली बार Drive-In Movie का अनूठा अनुभव, खुले आसमान के नीचे दिखेगी DDLJ और Mohabbatein

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। पहली बार प्रदेश को Drive-In Movie का वर्ल्ड-क्लास अनुभव मिलने वाला है। रायपुर स्थित एमएसएमई द फरेबिस (The Farebis) ने नया रायपुर के सेंध लेक ग्राउंड में Drive-In Movie का आयोजन करने का निर्णय लिया है।
इस खास आयोजन का पहला शो रविवार, 21 दिसंबर को होगा। वर्ल्ड-क्लास तकनीक और आधुनिक सुविधाओं के साथ शुरू होने वाले इस Drive-In Movie में पहली फिल्म के तौर पर “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” (Dilwale Dulhania Le Jayenge) दिखाई जाएगी, जो अपने रिलीज़ के 30वें वर्ष (एनिवर्सरी) का जश्न मना रही है। यह शो शाम 5:45 बजे शुरू होगा। वहीं, इसी दिन अपने सिल्वर जुबली ईयर में प्रवेश कर रही सुपरहिट फिल्म “मोहब्बतें” (Mohabbatein) का दूसरा शो रात 10:25 बजे से प्रसारित किया जाएगा।
डबल ऑडियो सिस्टम के साथ मिलेगा अनोखा अनुभव
द फरेबिस की फाउंडर अनंता जायसवाल ने बताया कि इस Drive-In Movie में विशाल LED वॉल पर फिल्म की स्क्रीनिंग होगी। दर्शक अपनी कार में बैठकर फिल्म का आनंद ले सकेंगे। फिल्म का ऑडियो रेडियो ट्रांसमिशन के जरिए कार के FM सिस्टम पर सुना जा सकेगा, जिससे साउंड क्वालिटी बेहद क्लियर रहेगी।उन्होंने बताया कि अगर दर्शक सराउंड साउंड का अनुभव लेना चाहें, तो कार की विंडो खोलकर फ्लोर साउंड का भी आनंद ले सकते हैं। यह डबल ऑडियो सिस्टम वाला Drive-In Movie मॉडल देश में इकलौता बताया जा रहा है।
सुरक्षा और अनुशासन का विशेष ध्यान
को-फाउंडर मयंक वर्मा ने जानकारी दी कि पहले शो के लिए शाम 4 बजे से गेट ओपन होगा, जबकि दूसरे शो के लिए रात 9:15 बजे से एंट्री दी जाएगी। एंट्री और एग्जिट के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है, ताकि दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
शो के दौरान शांति, अनुशासन और पारिवारिक माहौल बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। नशे की हालत में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। प्रशासन के निर्देशानुसार, एंट्री के समय ड्रिंक्स, ईटेबल्स और पालतू जानवर (Pets) साथ ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी।
छत्तीसगढ़ में एंटरटेनमेंट का नया दौर: द फरेबिस ग्रुप का यह छत्तीसगढ़ में पहला Drive-In Movie आयोजन है। ग्रुप ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में वीकेंड्स और खास मौकों पर ऐसे आयोजन लगातार किए जाएंगे। साथ ही कई बड़े इवेंट्स का कैलेंडर जल्द जारी किया जाएगा।
लेक साइड, खुले आसमान के नीचे, सितारों की छांव में अपनी पसंदीदा फिल्मों को देखना छत्तीसगढ़ के दर्शकों के लिए यह अनुभव पूरी तरह नया और यादगार होने वाला है।



