छत्तीसगढ़

आरडीए के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष धुप्पड़ का निधन

रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) के पूर्व अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़ नहीं रहे। वे बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे और मुंबई में उनका इलाज जारी था। इलाज के दौरान आज उनका निधन हो गया।

जानकारी के अनुसार, उनका पार्थिव शरीर रायपुर लाया जाएगा और अंतिम संस्कार कल रायपुर में किया जाएगा। कांग्रेसजनों और उनके समर्थकों में शोक की लहर। नेताओं ने उनके निधन को बड़ी राजनीतिक क्षति बताया।

नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. महंत ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर कहा मेरे मित्र, परम् सहयोगी सुभाष धुप्पड़ जी के निधन का समाचार स्तब्ध कर देने वाला है।उनका असमय चले जाना मेरे लिए एक व्यक्तिगत और अपूरणीय क्षति है। श्री धुप्पड़ जी एक बेहतरीन इंसान, कर्मठ सहयोगी और हमेशा प्रेरित करने वाले मित्र थे।इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।

ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजन तथा शुभचिंतकों को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति दें।भावभीनी श्रद्धांजलि।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button