छत्तीसगढ़

शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन,सेनेटरी नैपकिन मशीनों को लेकर गरमाया सदन

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन सदन की कार्यवाही की शुरुआत पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल के निधन पर शोक प्रस्ताव के साथ हुई। विधानसभा अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की और कुछ क्षण का मौन रखकर शोक व्यक्त किया। इसके बाद प्रश्नकाल में सेनेटरी नैपकिन मशीनों को लेकर सदन गर्माता नजर आया।

प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक द्वारा स्कूलों में लगाए गए सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनों के रखरखाव को लेकर सवाल उठाए गए। इस मुद्दे पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने ही दल के विधायक के सवालों से घिरती नजर आईं।धरमलाल कौशिक ने कहा कि उनके द्वारा लगाए गए सवालों का पूरा और स्पष्ट जवाब नहीं आया, जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई। उन्होंने पूछा कि स्कूलों में लगाई गई मशीनों का सत्यापन किस एजेंसी द्वारा और किस तिथि को किया गया। मंत्री ने बताया कि चार एजेंसियों द्वारा सत्यापन किया गया है और आवश्यक जानकारी बाद में उपलब्ध कराई जाएगी।

कौशिक ने यह भी आरोप लगाया कि कई स्कूलों में मशीनें खराब हालत में हैं। इस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने स्वीकार किया कि 1321 मशीनें खराब पाई गई हैं और उन्होंने दो स्कूलों में तत्काल जांच कराने का आश्वासन दिया।

मोबाइल टॉवर को लेकर भी उठा सवाल

भरतपुर विधायक रेणुका सिंह ने अपने क्षेत्र में मोबाइल टॉवर स्थापना को लेकर सवाल किया। इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सदन को जानकारी दी कि मुख्यमंत्री टॉवर योजना अभी प्रारंभ नहीं हुई है, लेकिन केंद्र सरकार से 513 मोबाइल टॉवरों की स्वीकृति मिल चुकी है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि राज्य के शत-प्रतिशत क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button