छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में Cyclone Montha का असर: अगले दो दिन तेज बारिश और 80 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

रायपुर। बंगाल की खाड़ी में बना अवदाब चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। मौसम विभाग ने बताया कि इसका नाम “Cyclone Montha” रखा गया है। इस तूफान का सीधा असर छत्तीसगढ़ में भी दिखने वाला है। अगले दो दिन प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि अवदाब दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना है और उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए यह 27 अक्टूबर की सुबह चक्रवात में बदल गया। 28 अक्टूबर को इसके प्रबल चक्रवात बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से पूरे प्रदेश में नमी बढ़ गई है और लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। 28 अक्टूबर को दक्षिण छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। कुछ इलाकों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं 29 अक्टूबर को भी तेज हवाएं और भारी बारिश जारी रह सकती है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ गरज-चमक और छींटों की संभावना बनी रहेगी। दक्षिणी छत्तीसगढ़ में 31 अक्टूबर तक लगातार बारिश हो सकती है। इस दौरान तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button