कवर्धा में अनियंत्रित ट्रक ड्राइवर संघ कार्यालय में घुसा, PCC चीफ बैज ने लोगों की मदद से केबिन में फंसे चालक की बचाई जान

कवर्धा। रायपुर–जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सीमेंट से भरा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर ड्राइवर संघ कार्यालय में जा घुसा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के दौरान कार्यालय में लोग मौजूद थे, लेकिन सभी बाल-बाल बच गए, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।
घटना कवर्धा थाना क्षेत्र के छिरहा गांव के पास हुई। जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश से रायपुर की ओर जा रहा ट्रक का चालक अचानक झपकी आने से वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद ट्रक सीधे सड़क किनारे स्थित कार्यालय में टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसमें फंस गया।
घटना की सूचना पर पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, लेकिन चालक को बाहर निकालना मुश्किल हो रहा था। इस दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जो जिले के दौरे पर थे, घटना स्थल से गुजरते समय रुके और स्थानीय लोगों व पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू किया। घंटों की मशक्कत के बाद केबिन के लोहे को काटकर चालक को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया और तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दीपक बैज ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा
घंटों के सामूहिक प्रयास से ट्रक के भीतर फंसे चालक को बाहर निकाला। संतोष का विषय है कि चालक स्वास्थ्य लाभ ले रहा है। कृपया वाहन सावधानी से चलाएँ, अपना और अपनों का ध्यान रखें। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है और ट्रक को साइड में हटाया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार दुर्घटनाओं का कारण बन रही है, ऐसे में यातायात नियंत्रण के उपाय जरूरी हैं।


