छत्तीसगढ़ विधानसभा का तीसरा दिन, प्रश्नकाल में शिक्षा और सड़कों का मुद्दों गूंजा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा और बुनियादी ढांचे से जुड़े अहम मुद्दे गूंजते नजर आए।प्रश्नकाल में भाजपा विधायक प्रणब कुमार मरपच्ची ने गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (GPM) जिले में उच्च शिक्षण संस्थानों को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने जिले में स्वीकृत और संचालित कॉलेजों की जानकारी के साथ भविष्य की योजनाओं पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की।इस पर उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा ने सदन को बताया कि वर्तमान में जिले में 4 उच्च शिक्षण संस्थान संचालित हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल कोई नया शिक्षण संस्थान प्रस्तावित नहीं है। हालांकि विधायक द्वारा कॉलेजों में अवसंरचनात्मक समस्याओं की ओर ध्यान दिलाए जाने पर मंत्री ने कमरों और शौचालयों की कमी जल्द पूरी करने की घोषणा की।
सड़कों की स्थिति पर भी सदन में चर्चा
वहीं कांग्रेस विधायक हर्षिता बघेल ने सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर प्रश्न उठाया। इसके जवाब में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जानकारी दी कि डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 48 सड़कें मरम्मत योग्य हैं।
डिप्टी सीएम ने आश्वस्त किया कि दिसंबर माह तक सभी चिन्हित सड़कों की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, जिससे आमजन को राहत मिलेगी।सदन में शिक्षा और सड़कों से जुड़े मुद्दों पर सरकार के जवाब और घोषणाओं को अहम माना जा रहा है। डिप्टी सीएम के जवाब पर हर्षिता बघेल ने कहा कि क्षेत्र की एक भी सड़कों की मरम्मत नहीं हुई हैं,चाहे तो कार्यकर्ता भेजकर जांच करा लें।




