छत्तीसगढ़

नवा रायपुर में बंदरों का आतंक : फ्रीज खोलकर ले गया फल

कॉलोनीवासी दहशत में

रायपुर – राजधानी के नवा रायपुर सेक्टर-29 में बीते दो महीने से बंदर का आतंक छाया हुआ है। कॉलोनीवासी रोजाना इस शरारती बंदर से परेशान हैं। हालात ये हैं कि बंदर अब घरों के भीतर तक घुस आता है और फ्रीज खोलकर फल व अन्य सामान निकाल लेता है।

CCTV में कैद हुई करतूत

कॉलोनीवासियों ने बताया कि बंदर की हरकतें CCTV कैमरों में कैद हो चुकी हैं। फुटेज में साफ दिख रहा है कि वह फ्रीज खोलकर फल और खाने का सामान उठाकर फरार हो जाता है।

फॉरेस्ट डिपार्टमेंट पर लापरवाही का आरोप

कॉलोनीवासियों ने कई बार वन विभाग (Forest Department) को इसकी सूचना दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। विभाग ने सिर्फ एक पिंजड़ा लगाकर औपचारिकता पूरी कर दी और चले गए।दो माह बीत जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।

कॉलोनीवासी परेशान

स्थानीय निवासियों का कहना है कि “बंदर की वजह से बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा खतरे में है। घर से निकलने में भी डर लगता है।”लोगों ने मांग की है कि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट जल्द से जल्द सक्रिय होकर बंदर को पकड़े और राहत दिलाए।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button