छत्तीसगढ़

अब छत्तीसगढ़ बनेगा क्रिकेट का पॉवरहाउस, स्टेडियम CSCS को सौंपने हुआ MOU

स्टेडियम का दीर्घकालीन संचालन एवं उन्नयन करेगा CSCS

रायपुर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मंगलवार को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नया रायपुर के दीर्घकालीन संचालन, उन्नयन और अधिकतम उपयोग के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए। कैबिनेट के निर्णय के अनुपालन में आज खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा CSCS के मध्य समझौता अनुबंध संपादित हुआ। इस अवसर पर राज्य शासन की ओर से तनुजा सलाम, संचालक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, तथा CSCS की ओर से बलदेव सिंह भाटिया, निदेशक CSCS ने अनुबंध दस्तावेज पर संयुक्त हस्ताक्षर किए। हस्ताक्षर कार्यक्रम संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सभाकक्ष में आयोजित किया गया।

2008 में निर्मित स्टेडियम देश का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

वर्ष 2008 में निर्मित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देश का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। वर्षों से स्टेडियम से अपेक्षित राजस्व प्राप्त नहीं हो पा रहा था, जबकि इसके रखरखाव पर प्रतिवर्ष 3 से 4 करोड़ रुपये का व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा था। एमओयू के तहत CSCS अब स्टेडियम के संचालन, उन्नयन और रखरखाव की संपूर्ण जिम्मेदारी संभालेगा। इससे स्टेडियम का प्रबंधन अधिक पेशेवर ढंग से संचालित होगा तथा सरकार का रखरखाव पर होने वाला वार्षिक व्यय समाप्त हो जाएगा।

30 वर्ष की लीज, टेस्ट मैच स्टेटस दिलाने पर विशेष फोकस

एमओयू अनुसार राज्य शासन द्वारा CSCS को 30 वर्षों की लीज पर स्टेडियम का संचालन सौंपा गया है। CSCS स्टेडियम को टेस्ट मैच स्टेटस दिलाने के प्रयासों को प्राथमिकता देगा। इसके साथ ही राज्य में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन की संभावनाओं में वृद्धि होगी। उपयुक्त संरचना और पेशेवर प्रबंधन के कारण बीसीसीआई द्वारा अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के आवंटन की प्रक्रिया भी सरल होगी, जिससे छत्तीसगढ़ की स्थिति राष्ट्रीय एवं वैश्विक मंच पर और मजबूत होगी।

राज्य को सुनिश्चित होगा स्थायी एवं बढ़ता हुआ राजस्व

CSCS द्वारा प्रत्येक वर्ष 1.5 करोड़ रुपये राज्य शासन को दिए जाएंगे, जिसमें प्रत्येक तीन वर्ष में स्वचालित वृद्धि होगी।
प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय मैच पर 20 लाख रुपये तथा आईपीएल मैच पर 30 लाख रुपये का भुगतान भी किया जाएगा, जिसमें समय-समय पर वृद्धि होगी।
इस मॉडल से राज्य सरकार को स्थायी एवं बढ़ते हुए राजस्व की प्राप्ति होगी साथ ही स्टेडियम का उन्नत और नियमित रखरखाव भी सुनिश्चित होगा।

खिलाड़ियों के लिए नई संभावनाएँ, क्रिकेट गतिविधियों में वृद्धि

स्टेडियम CSCS को सौंपे जाने से राज्य में बीसीसीआई संचालित क्रिकेट गतिविधियों का विस्तार होगा, जिससे छत्तीसगढ़ के उभरते खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, मैच अनुभव और संसाधनों के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। यह पहल राज्य की खेल संरचना को नई ऊर्जा प्रदान करेगी और खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।अब CSCS के प्रबंधन में स्टेडियम का संचालन अधिक कुशल, संसाधन-उन्मुख और उच्च स्तरीय ढांचे के अनुरूप होगा। इससे राज्य सरकार का वार्षिक आर्थिक भार समाप्त होगा और स्टेडियम का अधिकतम उपयोग संभव हो सकेगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button