छत्तीसगढ़देशविदेश

NASA Space Apps Challenge 2025: छत्तीसगढ़ को मिला ऐतिहासिक अवसर, स्कॉलर्स करेंगे नासा डेटा से रिसर्च

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है। प्रदेश पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर के सबसे बड़े वार्षिक ग्लोबल हैकथॉन NASA इंटरनेशनल स्पेस ऐप्स चैलेंज 2025 की मेजबानी करने जा रहा है। 4 और 5 अक्टूबर को NIT रायपुर इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी करेगा, जो प्रदेश के शैक्षणिक और शोध क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

400 से अधिक प्रतिभागी होंगे शामिल

एनआईटी रायपुर के सेंटर ऑफ स्पेस एंड इंटरप्लेनेटरी एक्सप्लोरेशन और इनोवेशन सेल द्वारा आयोजित इस 48 घंटे के हैकथॉन में पूरे भारत से 400 से अधिक प्रतिभागी और छत्तीसगढ़ से विशेष रूप से 200 से अधिक शोधार्थी और विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। इसमें स्कूली विद्यार्थियों से लेकर पीएचडी स्तर के शोधार्थी तक शामिल होंगे। प्रतियोगिता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आयोजित होगी।

नासा और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के डेटा का उपयोग

प्रतिभागियों को नासा और उसकी 14 अंतरराष्ट्रीय साझेदार एजेंसियों (जिनमें इसरो भी शामिल है) द्वारा उपलब्ध कराए गए ओपन सोर्स डाटासेट और संसाधनों का उपयोग करने का अवसर मिलेगा। प्रतिभागी 20 से 30 वास्तविक चुनौतियों पर समाधान खोजेंगे, जो ब्रह्मांड और पृथ्वी विज्ञान से जुड़ी होंगी।

थीम – Learn, Launch, Lead

इस वर्ष की वैश्विक थीम “Learn, Launch, Lead” के अंतर्गत प्रतियोगी ग्रह रक्षा, जलवायु परिवर्तन, एस्ट्रोफिजिक्स, डेटा विज़ुअलाइजेशन, अंतरिक्ष अन्वेषण और आवास डिज़ाइन जैसे क्षेत्रों में नवाचार प्रस्तुत करेंगे।

छत्तीसगढ़ को मिलेगी वैश्विक पहचान

यह आयोजन न केवल प्रतिभागियों को वैश्विक मंच पर नवाचार और तकनीक से जोड़ने का अवसर देगा, बल्कि छत्तीसगढ़ को वैश्विक नवाचार मानचित्र पर एक मजबूत पहचान भी दिलाएगा। सबसे प्रभावशाली परियोजनाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश किया जाएगा, जहां वे नासा के 10 ग्लोबल अवॉर्ड्स के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button