PSC 2024 परिणाम घोषित: देवेश प्रसाद साहू टॉपर, टॉप-10 में लड़कों का दबदबा

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) ने PSC 2024 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस वर्ष देवेश प्रसाद साहू ने टॉप किया है, जबकि टॉप-10 में दो लड़कियों ने जगह बनाई, बाकी स्थानों पर लड़कों का दबदबा रहा। परीक्षा प्रक्रिया इस बार लंबी चली। 10 नवंबर से शुरू हुए साक्षात्कार 20 नवंबर देर शाम तक चले। कुल 246 पदों के लिए आयोग ने 643 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया था। नियमों के अनुसार, पदों से तीन गुना अधिक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया जाता है। योग्य उम्मीदवारों की उपलब्धता के आधार पर अंतरिम लिस्ट से 643 कैंडिडेट्स का चयन किया गया।
PSC द्वारा आयोजित यह परीक्षा 17 विभागों में 246 पदों की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी। इनमें डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, और अन्य समूह-A व समूह-B पदों पर नियुक्तियाँ शामिल हैं। परीक्षा की शुरुआत फरवरी में हुई, जब प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके बाद मुख्य परीक्षा 26 से 29 जून तक आयोजित की गई। मुख्य लिखित परीक्षा के परिणाम 31 अक्टूबर को घोषित किए गए थे। इसके बाद अंतिम चरण में साक्षात्कार की प्रक्रिया संपन्न की गई।
नतीजे घोषित होने के साथ ही उम्मीदवारों में खुशी की लहर है। सफल उम्मीदवारों को अब विभिन्न विभागों में पदस्थापना दी जाएगी। आयोग ने कहा है कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट-आधारित रही।




