हथबंध–बैकुंठ के बीच चौथी रेल लाइन को रेलवे बोर्ड की मंजूरी

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के बिलासपुर रेल मंडल को बड़ी उपलब्धि मिली है। हथबंध और बैकुंठ स्टेशनों के बीच प्रस्तावित चौथी रेल लाइन परियोजना को रेलवे बोर्ड से औपचारिक मंजूरी मिल गई है। यह परियोजना क्षेत्र में रेल क्षमता बढ़ाने और यात्री व माल परिवहन को सुगम बनाने की दिशा में अहम मानी जा रही है।
17.24 किलोमीटर लंबी होगी नई रेल लाइन: रेलवे बोर्ड से स्वीकृत यह चौथी रेल लाइन कुल 17.24 किलोमीटर लंबी होगी। इसके निर्माण से इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही और अधिक सुचारु हो सकेगी, साथ ही भीड़भाड़ और परिचालन दबाव में भी कमी आएगी।
274 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत
इस महत्वपूर्ण परियोजना पर करीब 274 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, चौथी लाइन के निर्माण से कोयला, सीमेंट और अन्य मालगाड़ियों के संचालन में तेजी आएगी, जिसका सीधा लाभ औद्योगिक गतिविधियों और राजस्व वृद्धि के रूप में मिलेगा।
यात्रियों और उद्योगों को मिलेगा लाभ: हथबंध–बैकुंठ सेक्शन पर चौथी रेल लाइन के जुड़ने से यात्री ट्रेनों की समयबद्धता सुधरेगी और मालगाड़ियों के परिचालन में लचीलापन आएगा। यह परियोजना छत्तीसगढ़ में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में एक और बड़ा कदम मानी जा रही है।



