
रायपुर। रायपुर पुलिस करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि पुलिस आज ही उनके खिलाफ FIR दर्ज कर सकती है। पुरानी बस्ती के तात्कालिक TI शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
बीते दिनों डॉ. शेखावत ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर एसएसपी और TI के घर में घुसकर सबक सिखाने जैसी खुली धमकी दी थी। इस धमकी को गंभीर मानते हुए पुलिस अब कानूनी कार्रवाई के मूड में है।
सूदखोर और कुख्यात हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर की गिरफ्तारी के बाद से क्षत्रिय करणी सेना समर्थन में है। राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुवाई में 7 दिसंबर को रायपुर में एकजुट होने की चेतावनी दी है।

वीरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ 12 एफआईआर
वीरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ हत्या,हत्या का प्रयास,मारपीट के 12 एफआईआर दर्ज है। वहीं उसके फरार भाई रोहित (रूबी) तोमर के खिलाफ 16 एफआईआर विभिन्न थानों में दर्ज हैं। दोनों भाइयों पर कुल 28 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इनके खौफ का यह असर रहा कि कुछ लोग आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हुए, तो कुछ शहर ही छोड़कर चले गए। बीते दिनों पुलिस ने लगातार फरारी काट रहे वीरेंद्र सिंह तोमर को ग्वालियर से गिरफ्तार किया था। उसका भाई रूबी तोमर अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में कई पुलिस टीमें जुटी हैं।
वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तरी के बाद सोशल मीडिया पर लाइव आकर डॉ. राज शेखावत ने उसे बेकसूर बताया और पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने जुलूस पर आपत्ति जताते हुए रायपुर में बड़े आंदोलन की धमकी भी दी। इन बयानों और धमकियों के बाद अब पुलिस उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की तैयारी में है।




