
Raipur News रायपुर में अश्लीलता को बढ़ावा देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर न्यूड पार्टी का आपत्तिजनक पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसने शहर में हड़कंप मचा दिया है।

जानकारी के मुताबिक, @sinful_writer1 नामक अकाउंट से इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया गया है। इसमें बिना कपड़ों के युवक-युवतियों को पार्टी में शामिल होने का इनविटेशन दिया गया है। पोस्टर के अनुसार यह न्यूड पार्टी शनिवार को आयोजित होने वाली है, हालांकि पार्टी स्थल का पता या लोकेशन साझा नहीं किया गया है।यही नहीं, स्ट्रेंजर हाउस पार्टी नाम से एक और पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसका आयोजन अपरिचित क्लब द्वारा 21 सितंबर को किया जाना बताया गया है। इस पार्टी में युवाओं को अपनी शराब खुद लाने की शर्त रखी गई है।
पुलिस के संज्ञान में आया मामला
इस पूरे मामले पर रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने कहा कि वायरल पोस्ट की जानकारी पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है। उन्होंने बताया कि पोस्ट की तकनीकी जांच की जा रही है। “ऐसे आयोजनों की अनुमति किसी भी हाल में नहीं दी जाएगी।
आयोजकों पर होगी कड़ी कार्रवाई
आयोजकों की पहचान होती है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी,” एसएसपी ने स्पष्ट किया।शहर में ऐसे आयोजनों का विज्ञापन समाज में अश्लीलता फैलाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस जांच के बाद ही इस वायरल पोस्टर की हकीकत सामने आ सकेगी।





