
बिलासपुर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जूना में एक कारोबारी के घर से 30 लाख रुपए से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना तब हुई जब परिवार इलाज के सिलसिले में शहर से बाहर गया हुआ था। घर लौटने पर परिजनों ने देखा कि आलमारी का लॉक टूटा हुआ था और इसमें रखे कीमती जेवरात गायब थे।
परिवार ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। जांच के दौरान शक की सुई परिवार के ही एक सदस्य पर आकर टिक गई। पीड़ित कारोबारी ने अपनी बड़ी बहन के बेटे पर चोरी का आरोप लगाया है। बताया गया कि आरोपी युवक को घर आने-जाने की जानकारी थी और उसी ने मौके का फायदा उठाते हुए घर से गहने चोरी किए।
पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश के लिए टीम तैनात की गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।


