छत्तीसगढ़

31 दिसंबर को रायपुर आएंगे डॉ. मोहन भागवत, सोनपैरी गांव में विशाल हिंदू सम्मेलन को करेंगे संबोधित

राष्ट्रीय संत भी होंगे शामिल, सनातन संस्कृति और सामाजिक समरसता पर होगा मंथन

रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 31 दिसंबर को रायपुर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे अभनपुर विकासखंड के सोनपैरी गांव में आयोजित विशाल हिंदू सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा।

जानकारी के अनुसार, यह सम्मेलन आरएसएस द्वारा अपने शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा है। छत्तीसगढ़ में इन सम्मेलनों की शुरुआत 11 दिसंबर से हो चुकी है, जो मकर संक्रांति तक चलेंगी।

प्रदेशभर में हजारों स्थानों पर सम्मेलन

आरएसएस द्वारा हिंदू समाज को संगठित करने के उद्देश्य से पूरे देश में हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में संघ के 1601 मंडल सक्रिय हैं, जो प्रदेश के 19 हजार से अधिक गांवों को मिलाकर बनाए गए हैं। प्रत्येक मंडल में 8 से 10 गांव शामिल हैं और अब हर मंडल स्तर पर हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी 666 बस्तियों में हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।

राष्ट्रीय संतों की भी रहेगी सहभागिता: सोनपैरी गांव में होने वाले इस सम्मेलन में राष्ट्रीय संत असंग देव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में सनातन संस्कृति, सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय चेतना से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार सम्मेलन में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में संत, समाजसेवी और आमजन शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button