
रायपुर। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि पार्टी संगठन में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और बहुत जल्द जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस को एक नई टीम और नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतारने की तैयारी है।
सचिन पायलट ने नवा रायपुर में होने वाले DG कॉन्फ्रेंस पर राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने कहा साय सरकार पहले अपने प्रदेश की कानून व्यवस्था को संभाल ले, फिर इस तरह के बड़े आयोजन कराए। पायलट ने हाल के अपराधों और प्रदेश में बढ़ती असुरक्षा पर भी चिंता जताई।
कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट आज से दो दिवसीय बस्तर दौरे पर हैं। उनके साथ तीनों प्रभारी सचिव भी मौजूद रहेंगे। दौरे के दौरान पार्टी SIR, महंगी बिजली, धान खरीदी सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार करेगी। आज धमतरी और कांकेर में बैठक होगी, जबकि कल जगदलपुर में संगठन की समीक्षा और रोडमैप तैयार किया जाएगा। इस दौरान PCC चीफ दीपक बैज भी मौजूद रहेंगे।
SIR में भारी गड़बड़ी, वैध मतदाताओं का नाम कटना बर्दाश्त नहीं
संविधान दिवस पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। पायलट ने कहा कि कांग्रेस संविधान के प्रति आस्था और लोकतंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से संविधान दिवस मना रही है।
उन्होंने राज्य में चल रहे SIR (मतदाता सूची पुनरीक्षण) को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए। पायलट ने कहा कि SIR के नाम पर BLO पर इतना दबाव बनाया जा रहा है कि कई BLO आत्महत्या तक कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस फर्जी मतदाता सूची में नहीं चाहती लेकिन वैध मतदाता का नाम कटना किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सचिन पायलट ने निर्वाचन आयोग की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया। उनका कहना है कि आयोग सरकार के दबाव में काम कर रहा है। राहुल गांधी ने वोट चोरी के प्रमाण पेश किए, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यदि संविधान के विरुद्ध कोई काम करेगा, तो कांग्रेस उसका पुरजोर विरोध करेगी।
14 दिसंबर को होगा बड़ा आंदोलन
पायलट ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लगातार दो दिनों तक बैठक कर BLA को प्रशिक्षित करेगी, ताकि SIR की प्रक्रिया में गड़बड़ियों को रोका जा सके। वहीं, 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में SIR में गड़बड़ी के विरोध में बड़ा आंदोलन आयोजित किया जाएगा।




