धर्मांतरण पर सख़्त कानून लाएगी साय सरकार, शीत सत्र में पेश होगा विधेयक, हिडमा मुद्दे पर विजय शर्मा का कांग्रेस पर प्रहार

रायपुर। प्रदेश के विभिन्न इलाकों से लगातार सामने आ रही धर्मांतरण की घटनाओं के बीच साय सरकार अब बड़ा कदम उठाने जा रही है। उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि दिसंबर में होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार धर्मांतरण पर कानून लाने की तैयारी में है।
मीडिया से चर्चा में विजय शर्मा ने नक्सली कमांडर हिडमा के खात्मे पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की टिप्पणी पर कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा – जो लोग आज सवाल उठा रहे हैं, वे ताड़मेटला में शहीद हुए जवानों पर क्यों नहीं बोले? बस्तर में आठ महीने के बच्चे की नक्सलियों ने हत्या कर दी, उस पर क्यों नहीं बोले? झीरम घाटी में हमारे शीर्ष नेतृत्व को खत्म कर दिया गया, उस पर क्यों नहीं बोले? उन्होंने कहा कि ऐसे बयान देने वालों को शर्म आनी चाहिए और नक्सल पीड़ित परिवारों से माफी मांगनी चाहिए।
विजय शर्मा ने इस महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे दौरे को राज्य के लिए सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन छत्तीसगढ़ के लिए महत्वपूर्ण है। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का दौरा भी राज्य की प्रशासनिक पहचान को मजबूत करता है।
वहीं, डीजीपी कॉन्फ्रेंस को लेकर उन्होंने कहा कि यह हर वर्ष आयोजित होने वाली प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य है। “नवाचारों को साझा करना और पुलिसिंग को और मजबूत करना। सरकार के आगामी धर्मांतरण कानून और लगातार बढ़ रही केंद्रीय नेतृत्व की मौजूदगी—दोनों को राज्य की सुरक्षा और प्रशासनिक मजबूती के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।



